धूम-धाम से मनेगी होली 

भोपाल । होली पर परंपरागत तरीके से इस बार भी पुराने शहर में चल समारोह धूमधाम से निकाला जाएगा। कोरोना के चलते पिछले दो साल से चलसमारोह धूमधाम से नहीं निकाला जा सका था। 
चल समारोह के संबंध में बताते हुए श्री हिन्दू उत्सव समिति ने बताया कि उसने प्रशासनिक अनुमति ले ली है। परंपरागत तरीके से निकलने वाले चल समारोह में आकर्षक झांकियों के साथ ही चल समारोह मार्ग व विभिन्न चौराहों पर पानी के टैंकरों से रंगों की बौछार की जाएगी। समिति का कहना है कि नगर निगम प्रशासन भी चल समारोह निकालने में पूरा सहयोग करेगा। पानी के टैंकरों की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस बार चल समारोह सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। आठ मार्च को होली के दिन दयानंद चौक से चल समारोह प्रारंभ होगा और घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, भवानी मंदिर, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी जुमेराती में पूर्ण होगा।