गृह मंत्री डॉ. मिश्रा नई दिल्ली में बैठक में शामिल हुए 

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच के तीसरे-सत्र का शुभारंभ किया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा जोखिम को कम करने के लिये उन्नतशील विचार, पहल और तकनीक पर केन्द्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के आपदा प्रबंधन मंत्री, सांसद, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि, विशिष्ट आपदा प्रबंधन एजेंसियाँ, शिक्षाविद और नागरिक समाज संगठनों के एक हजार प्रतिनिधि शामिल हुए।

Exit mobile version