इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उतारी होटल स्टाफ की आरती

इंदौर ।   इंदौर में 8 से 12 जनवरी प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होगी। इसके लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मेहमानों ने खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन भी किए। वहीं, छप्पन दुकान पर पकवानों का आनंद भी लिया। इधर, शनिवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मेहमानों से मिलने होटल रेडिसन पहुंचे। इस दौरान होटल की महिला स्टाफ ने गृह मंत्री की आरती उतारना चाही तो गृह मंत्री ने महिला स्टाफ से आरती की थाली ले ली और खुद उस महिला की आरती उतारने लगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन स्थल का जायजा लिया।

Exit mobile version