आईएएस प्रीति मैथिल ने ट्वीट कर जताया फोन टैपिंग का संदेह

भोपाल

प्रदेश की आईएएस प्रीति मैथिल को डर है कि उनका फोन उनकी बातें सुन रहा है। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए इसे डरावना बताया है। कृषि संचालक प्रीति नायक मैथिल ने उनके साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए सोशल नेटवर्किंग ट्विटर पर फोन टेपिंग का संदेह जताया है। प्रीति का मानना है कि यह बहुत डरावना है। यह पहला मामला होगा जब मध्यप्रदेश में किसी आईएएस ने इस प्रकार से फोन टेपिंग को लेकर संदेह जताया होगा। इससे पहले राजनेता जरूर एक-दूसरे पर यह आरोप लगाते आए हैं।  

यहां से उपजी शंका
सागर जिले की कलेक्टर रह चुकीं प्रीति मैथिल ने ट्वीटर पर हाल ही में उनके साथ हुई एक घटना का जिक्र किया है। इसमें उन्होंने ट्वीट किया है कि यह बहुत डरावना लग रहा है। बीते दिन एक कॉन्फें्रस में मेरा पेन खो गया था। चूंकि पेन महंगा था उसे ढूंढने के लिए मैंने कुछ कॉल लगाए। मैंने अपने पीए को भी फोन लगाया कि कहीं उन्हें पेन हॉल या लॉबी में तो नहीं मिला। इसके बाद आज फेसबुक फीड देखिए…हमारे फोन हमारी बातचीत सुन रहे हैं। यहां इसके सिवा कोई दूसरी व्याख्या नहीं हो सकती।   

क्या होती है फोन टैपिंग?
फोन टैपिंग का मतलब है किसी भी वातार्लाप यानी कंवर्शेसन को किसी भी तीसरे व्यक्ति द्वारा पढ़ा जाना या फिर उसे सुना जाना। जैसे मान लीजिए आप और आपको दोस्त फोन पर बात कर रहे हैं और कोई तीसरा व्यक्ति आपकी इजाजत के बिना आपका फोन कॉल रिकॉर्ड करता है तो वो फोन टैपिंग है।

Exit mobile version