भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल से 18 साल तक के लड़के-लड़कियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई प्लानिंग के बारे में अफसरों से जानकारी तलब की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कैसे तीन जनवरी से शुरू होने वाले इन बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जिलावार प्लानिंग की गई है? साथ ही अधिकतम डोज लगाने को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं?
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम चौहान ने मंगलवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में यह जानकारी तलब की। मुख्य सचिव, डीजीपी, एसीएस हेल्थ के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएम ने 15 से 18 साल तक के बच्चों की जिलेवार संख्या और उनकी स्कूलों व कोचिंग संस्थाओं में मौजूदगी के दौरान वैक्सीनेशन के मामले में डिस्कसन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए जल्दी से जल्दी वैक्सीन की पहली डोज इस कैटेगरी के बच्चों को लगवाने का इंतजाम किया जाए।
कलेक्टर और जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले में अपनी प्लानिंग से सरकार और स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराएं। सीएम ने प्रदेश में अब तक लगी सेकेंड डोज की जानकारी भी इस दौरान अधिकारियों से ली और कहा कि अस्पतालों में उपचार और आक्सीजन, दवाओं की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। गौरतलब है कि कल स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि स्कूलों में शिविर लगाकर 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इस पर भी सीएम की बैठक में विचार किया गया।