ग्वालियर। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को उपनगर मुरार और ग्वालियर स्थित डिस्पेंसरी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता बनाने के लिए सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेने का निश्चय किया है।
मरीजों से की चर्चा
इसी के मद्देनजर उन्होंने पहले उपनगर मुरार की डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया और फिर उपनगर ग्वालियर स्थित डिस्पेंसरी को देखा। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा भी की और डॉक्टरों से भी उनकी समस्याएं तथा संसाधनों के बारे में जानकारी ली। डिस्पेंसरी की व्यवस्थाओं पर प्रभारी मंत्री ने संतोष व्यक्त किया है।
वेंटिलेटर का समय पर करेंगे इंतजाम
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए वे अस्पताल प्रबंधन और मरीजों से बात कर रहे हैं। तीसरी लहर के मद्देनजर मरीजों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी ऐसा उनका दावा है। वेंटिलेटर की कमी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर का भी समय पर इंतजाम हो जाएगा। जिला अस्पताल मुरार के आरएमओ डॉक्टर आलोक पुरोहित का कहना है कि अस्पताल में सीटी स्क्रैन की जांच जल्द शुरू कराए जाने की मांग हमने प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी है इसके साथ ही प्रभारी मंत्री में जो निर्देश दिए हैं उनका जल्द पालन किया जाएगा।