इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग के छापा…

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापे मारे है। शहर के चार बड़े समूहों के यहां सुबह आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी। शहर में लगातार रियल एस्टेट कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर है। पिछले माह भी शहर के दो बिल्डरों के यहां आयकर विभाग ने छापे मारे थे।मंगलवार की सुबह टीम चार रियल एस्टेट समूहों के कर्ताधर्ता और उनके कारोबारी साझेदारों के घर पहुंची। अफसर जिन वाहनों से आए थे। उस पर विवाह समारोह के स्टीगर लगाए गए थे,ताकि किसी को शक न हो कि टीम छापे मारने जा रही हैै।

सुबह जैसे ही छापे की जानकारी मिली छापे की जद में आए समूहों से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग ने स्काय अर्थ ग्रुप पर आयकर रेड की। टीम सागर चालवा, निम्मी चावला,गोविंद चावला, नीरज सचदेव के यहां पहुंची और दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े खेमानी, कासलीवाल परिवार के यहां भी टीम आयकर सर्वे कर रही है। जिन समूहों के यहां सर्वे हो रहा है। उनके कई प्रोजेक्ट शहर में चल रहे है

Exit mobile version