औद्योगिक समुदाय अपेक्षाओं को नीति निर्माण में शामिल करें

भोपाल
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिये औद्योगिक निवेश को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक समुदाय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की औद्योगिक विकास से जुडे मुददों पर निरंतर परामर्श बैठकें होती रही हैं और उनकी अपेक्षाओं को नीतिगत स्वरूप भी दिया गया है।

श्री देवड़ा आज प्रशासन अकादमी में वर्ष 2022-23 के बजट के संबंध में उद्योग समूह के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा कर रहे थे। देवड़ा ने कहा कि भारत को पाँच ट्रिलियन डालर की अर्थ-व्यवस्था बनाने में उद्योगों की बड़ी भूमिका है। मध्यप्रदेश इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये तैयार है। रोजगार सृजन में उद्योग समुदाय ने सरकारों का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योग समूहों की अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए उन्हें नीतियों और निर्णयों में शामिल किया जायेगा। उद्योग को विकास के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा, जिससे सभी क्षेत्र परस्पर सहयोग से उद्योग के साथ आगे बढ़ें। देवड़ा ने कहा सभी जिलों को उदयोग मित्र बनाने की भी योजना है ताकि स्थानीय उत्पादों का मूल्य संवर्धन हो सके। राज्य सरकार द्वारा नये क्षेत्रो जैसे एथनाल उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने की कोशिशें की जा रही हैं।

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग संजय कुमार शुक्ल, सचिव वित्त ज्ञानेश्वर पाटिल, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।