इन्दौर नगर निगम ने फिर मारी बाजी

भोपाल

हैदराबाद में हुए 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सम्मेलन में नगर निगम इन्दौर ने एप 311 सेवा संचालक के लिये ई-गवर्नेन्स के स्वर्ण पुरस्कारों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। इसके लिये नगर निगम को केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिक मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह एवं 2 लाख रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिये कमिश्नर नगर निगम इंदौर एवं अन्य स्टॉफ को बधाई दी है।

ज्ञातव्य है कि इन्दौर नगर निगम में तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयक का दायित्व संभाल रहे डॉ. नटवर शारडा, सीएसआई अजीत, कल्याण कंसलटेंट फॉर्म, प्रसन्ना परमार कीवीक सलूशन प्राइवेट लिमिटेड की अनुकरणीय पहल पर नगर निगम के एप 311 में अन्य सेवाओं के साथ जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के कार्य को भी इस प्रकार सम्बद्ध किया गया कि यह पोर्टल अब सेवा पोर्टल के रुप में भी कार्य करने लगा है। इसके परिणामस्वरुप अब दुनिया भर में कहीं भी नगर निगम इन्दौर से संबंधित जन्म-मृत्यु एवं विवाह के पंजीयन का प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।