
भोपाल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने विधान सभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को जन-हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में जनता पर किसी प्रकार के कर का भार नहीं डाला गया है।
राज्य मंत्री यादव ने कहा कि जनकल्याण की योजनाओं के संचालन और विकास कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागों के लिए समुचित बजट प्रावधान किए गये हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि “जल जीवन मिशन” में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए किये गये बजट प्रावधान से मिशन के कार्यों को निश्चित ही गति मिलेगी।