भोपाल
सगाई का फायदा उठाकर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के SI ने भोपाल में लड़की का एक महीने तक रेप किया. इसके बाद उसने लड़की को शादी करने से मना कर दिया. लड़की की सोशल मीडिया पर आरोपी से दोस्ती हुई थी. ये दोस्ती प्यार में बदल गई और घरवालों ने दोनों की सगाई भी करा दी. आरोपी जवान ने लड़की का रेप भोपाल के अलावा उज्जैन में भी किया. लड़की ने चूनाभट्टी पुलिस थाने में मंगेतर के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
जानकारी के मुताबिक, लड़की की उम्र 27 साल है और वह चूनाभट्टी इलाके में किराए के मकान में रहती है. वह प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करती है. उसकी सोशल मीडिया पर 31 साल के आदर्श कुमार नामदेव से करीब 9 महीने पहले दोस्ती हुई थी. उसने बताया था कि वह ITBPF में SI है और फिलहाल उसकी पोस्टिंग दिल्ली में है.
लड़की ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के कुछ दिनों तक उनके बीच साधारण बात होती थी. इसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. आरोपी लड़की से मिलने पहली बार भोपाल आया. दोनों ने एक होटल में मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया. दोनों ने घरवालों को अपनी पसंद बताई और उनकी रजामंदी से शादी कर ली. लड़की के मुताबिक, आरोपी ने 6 जुलाई को पहली बार उसका रेप किया. उसने लड़की से कहा कि जब शादी होने ही वाली है तो ये सब गलत नहीं. आरोपी ने भोपाल में उसके रूम और होटल में बलात्कार किया और उसके बाद उज्जैन घुमाने के बहाने भी ज्यादती की.
युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि मंगेतर ने शादी के बहाने उसका एक महीने तक बलात्कार किया. इसके बाद वह दिल्ली चला गया और वहां जाकर शादी से इनकार कर दिया. उसने कहा कि उसे शादी करने के लिए रुपये चाहिए. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. लड़की ने आरोपी लड़के को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह चार महीने से आदर्श से शादी की हां सुनने का इंतजार कर रही है. लेकिन, अब उसने शिकायत करने का मन बनाया है. चूनाभट्टी पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और ज्यादती करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस संबंध में ITBPF को पत्र भी लिखेगी.