कानून व्यवस्था बनाए रखने में जबलपुर, उज्जैन टॉप, कल सीएम करेंगे समीक्षा

भोपाल
प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मामले में उज्जैन और जबलपुर ने सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है। जिलों की रैंकिंग के लिए बनाई गई एबीसी कैटेगरी में इन जिलों को ए कैटेगरी में शामिल होने का मौका मिला है। ए कैटेगरी में संतोषजनक प्रदर्शन करने वाले जिलों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और सागर को भी शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा की जाने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में जिलों के परफार्मेंस पर चर्चा की जाती है। यह परफार्मेंस अलग-अलग विषयों और शासन द्वारा तय प्राथमिकता वाले कामों के क्रियान्वयन के आधार पर आंकलित किया जाता है। ए कैटेगरी में सिर्फ अच्छा परफार्म करने वाले और संतोषप्रद परफार्म करने वाले जिलों को शामिल किया जाता है जबकि बी और सी कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले, संतोषप्रद प्रदर्शन करने वाले और सामान्य प्रदर्शन करने वाले जिलों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। एक जनवरी से दिसम्बर 2021 तक के परफार्मेंस में छह जिले ए कैटेगरी में रखे गए हैं।

सीएम चौहान कल होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में इन जिलों के परफार्मेंस पर चर्चा करेंगे और शासन की नई प्राथमिकताएं बताएंगे। इस बैठक में पुलिस और कानून व्यवस्था के साथ कोरोना और राजस्व विभाग से संबंधित मसलों पर भी चर्चा होगी। बैठक में कलेक्टरों के परफारमेंस पर भी मुख्य सचिव की मौजूदगी में चर्चा की जाएगी। सीएम ने कहा है कि अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

बी ग्रेड में 24 जिले

अच्छा परफार्मेंस गुना, बैतूल, छतरपुर

सी ग्रेड में 22 जिले