भोपाल । विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री नासिर इस्लाम के नेतृत्व में किया गया है।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव नासिर इस्लाम के नेतृत्व में स्थानीय डी.आई.जी. बंगला चौराहा से सायं 4:15 बजे प्रारंभ किया गया। बढ़ती महंगाई जिसमें गैस के बढ़ते दाम, दूध के आसमान छूते दाम, रोजमर्रा की चीजों के बढ़ते दाम व आदिवासी अल्पसंख्यक पर बढ़ते अत्याचार, बिगड़ती कानूनी व्यवस्था व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोज लिए जा रहे अघोषित ऋणों से जनता पर बढ़ती मार। इस सारे मुद्दों को लेकर फिर एक जनआक्रोश रैली का आयोजन सायं 4:15 बजे स्थानीय डी.आई.जी. बंगला चौराहा से प्रारंभ की गई जो कि काजी कैम्प से गुजरती हुई सिंधी कालोनी चौराहे पर समापन किया गया । भारी पुलिस बल की उपस्थिति में, हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा, वरिष्ठ कार्यकर्ताजन इस रैली में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। भाजपा जनविरोधी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी, ढोल नगाड़ों की ताल पर कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। जनआक्रोश रैली में सरकार विरोधी नारों की लिखी हुई तख्तियां भी युवा लेकर चल रहे थे। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं भाग लिया ।
इस अवसर में रैली का नेतृत्व कर रहे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव नासिर इस्लाम ने भाजपा प्रदेश सरकार व उसके मुखिया पर जमकर प्रहार करते हुए शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार करा । उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द कमलनाथ सरकार होगी औरजंगलराज का अंत होगा व कमलनाथ जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन प्लान लागू करा जायेगा व मध्यप्रदेश को फिर एक दफा विकसित व कुशल राज्य बनाया जायेगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थितगणों में पूर्व पार्षद श्री रशीद चांद, पूर्व पार्षद श्रीमती अफरोज जहां, पूर्व पार्षद श्री अंसारी, पूर्व पार्षद श्री मुन्नवर अली, धीरज सैनी, इरशाद राईन साहब, मो. इजहार साहब, फराज खान, अजहर मियां, फरमान, दानिश, मुजीब खान, सूर्य नारायण वाजपेयी, भूरा चावरिया, राशिद खान, रिजवान खान, जुनैद एवं बड़ी संख्या में युदा व वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।