जीवाजी विश्वविद्यालय की यूजी -पीजी की परीक्षाएं नगरीय निकाय चुनाव की बजह से लेट

ग्वालियर

जीवाजी विश्वविद्यालय की यूजी प्रथम वर्ष और पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं नगरीय निकाय चुनाव की बजह से लेट होती जा रही हैं। पहले मतदान में कॉलेजों के स्टाफ की ड्यूटी लगी थी,इसलिए परीक्षाएं आगे बढ़ाना पड़ीं। अब अंचल के जिलों में निकाय चुनाव की मतगणना 17 और 18 जुलाई को होना है,इसके लिए कॉलेजों के भवनों का अधिग्रहण किया है,वहीं स्टॉफ की भी ड्यूटी लगा दी है। इस बजह से जेयू को बीए,बीएससी प्रथम वर्ष और पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं फिर से आगे खिसकाना पड़ी हैं। जेयू ने इन परीक्षाओं का जो संशोधित टाइम-टेबल निकाला है,उसके अनुसार बीए व बीएससी के अगले पेपर की परीक्षाएं अब 21 जुलाई से कराई जाएंगी। इससे पहले के सारे पेपरों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब जो नया संशोधित कार्यक्रम जारी किया  है,उसके अनुसार ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके अलावा पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 22 जुलाई से शुरू कराई जाएंगी। इसका भी संशोधित टाइम-टेबल जेयू ने निकाला है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.एके शर्मा ने बताया कि कई प्राचार्यों ने पत्र भेजा कि उनके मतगणना के लिए उनके कॉलेज के भवन को प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है,इसलिए परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं होगा। इसी समस्या को देखते हुए  यूजी व पीजी की परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं। संशोधित टाइम-टेबल विवि की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।