कटनी सिंगरौली मेमू ट्रेन 7 फरवरी से फिर निर्धारित समय पर चलेगी

भोपाल
 रेल यात्री  कृपया ध्यान दें… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियोंके लिए राहत भरी खबर है। हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस दो फेरे लगाने के लिए 4 फरवरी को रवाना हो गई है, जो  सुबह जयपुर पहुंची है।वही जबलपुर रेल मंडल ने कटनी से सिंगरौली के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 06623 और 06624 को फिर से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन सोमवार 7 फरवरी से अपने निर्धारित समय पर चलेगी।

इसके अलावा जबलपुर-नरसिंहपुर रेलखंड पर रेलवे गेट क्रमांक 294 की अप एवं डाउन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण के कार्य के चलते शुक्रवार 4 फरवरी से से 7 फरवरी शाम 5:00 बजे तक के लिए बंद किया गया है। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनका किराया वापस होगा।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

इनके फेरे बढ़े

12 फरवरी में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त