खुटार पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 4 को पकड़ा, मामला दर्ज

सिंगरौली
खुटार पुलिस ने चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए विभिन्न मामलों के तहत चार युवकों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश, सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन एवं कोतवाली प्रभारी अरुण पांडेय के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने दो अलग-अलग जगहों से चार आरोपियों को अवैध हाथ भट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर के सूचना के आधार पर खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने खुटार टोला में रेड कार्यवाही कर कुलदीप कहार पिता राम बाबू कहार उम्र 21 वर्ष निवासी खुटार एवं भरत कुमार दुबे पिता ललन प्रसाद दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी खुटार के पास से प्लास्टिक के जरकिन में 56 लीटर अवैध हथभट्टी शराब कीमत करीब 11 हज़ार की बरामद की।

वहीं कजी ग्राम में चौराहे पर अवैध शराब की बिक्री हेतु खड़े चंद्र कुमार विश्वकर्मा पिता दिनेश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष एवं विनोद विश्वकर्मा पिता हंस लाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी कंजी को गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से 54 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब प्राप्त हुई जिसकी कीमत करीब 10800 आंकी जा रही है।

जिसके खिलाफ अप क्र० 0159/22 धारा 34(2) (म०प्र०) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को बैढ़न न्यायालय पेश किया गया,जिस पर आरोपी को जिला जेल पचौर भेजा गया।
 
खुटार पुलिस ने चारों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 159/22 एवं 160/22 आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव के द्वारा टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक बी०एल० सेन, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, दयाशंकर शर्मा, विजय पटेल, आरक्षक अशोक प्रताप सिंह, अशोक यादव, अनूप सिंह, नायक अनिरुद्ध नाथ योगी का सराहनीय योगदान रहा।