किसान कांग्रेस ने बताया अपना प्लान, अब मंड्लम और सेक्टर भी बनाएगा संगठन

भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को किसान कांग्रेस ने बताया कि अब वह मंडलम और सेक्टर में भी अपना संगठन बनाने जा रहा है, वहीं गांव-गांव में चौपाल लगाई जाएगी।  आज प्रदेश कांग्रेस में हो रही बैठक में किसान कांग्रेस ने कमलनाथ को अपना प्लान बताया है। दरअसल 14 दिसंबर को कमलनाथ ने फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के अध्यक्षों की बैठक में किसान कांग्रेस के काम-काज को लेकर नाराजगी जताई थी। इस नाराजगी के साथ ही कमलनाथ ने दो टूक कह दिया था कि किसानों की समस्याओं को लेकर इस संबंठन को हर हाल में जमीन पर उतरना होगा, और इसी महीने उन्हें इसका प्लान चाहिए। नाथ के निर्देश के बाद आज किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने प्लान के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में कमलनाथ भी पहुंचे।

उन्हें बताया गया कि किसानों की समस्याओं के साथ ही महंगाई की मार जो किसानों पर भी पड़ रही है, इसे लेकर हर गांव में चौपाल लगाई जाएगी। चौपाल का कार्यक्रम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं संगठन को मजबूत करने और पंचायत तक पहुंचाने के लिए मंडलम और सेक्टर का भी गठन किया जाएगा। इसमें जल्द ही पदाधिकारी भी बनाकर हर पंचायत क्षेत्र में किसान कांग्रेस की टीम खड़ी की जाएगी।

इस बैठक से पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कुछ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि आदिवासियों के हक के लिए हमेशा कांग्रेस ने ही कदम उठाए हैं।

Exit mobile version