रीवा
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के समक्ष की गई। इसमें परेड में शामिल सशस्त्र बलों एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं ने बरसते पानी में शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये तथा कहा कि वर्षा को ध्यान में रखते हुए समुचित इंतजाम किये जाय। रिहर्सल के समय एडिशनल एसपी विवेकलाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।