पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में संदिग्ध हालत में तेंदुए की मौत

छिन्दवाड़ा
पेंच टाइगर रिजर्व से लगे बफर जोन के साजपानी में बुधवार को संदिग्ध हालत में तेंदुआ मिला, जिससे वन विभाग के आला अधिकारी सकते में आ गए हैं. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह नाले के पास तेंदुए को पड़े हुए देखा तो वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद बफर जोन के रेंजर मार्तंड़ मरावी मौके पर पहुंचे और उसे ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए उसे कुम्भपानी रेंज ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल तेंदुए की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.

पीएम रिपोर्ट का इंतजार
तेंदुए की मौत से हड़कंप मच गया है. तेंदुए की हालत इतनी खराब थी कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं पा रहा था. वन विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि उसकी ऐसी हालत किसने की है. वहीं तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा. इससे पहले भी तेंदुओं की संदिग्ध हालात में मौते हुईं हैं. वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठते रहे हैं.