हाऊसिंग बोर्ड व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ बनाएँ योजनाएँ : अध्यक्ष तिवारी

भोपाल
मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा है कि हाउसिंग बोर्ड मध्यप्रदेश शासन का व्यवसायिक उपक्रम है। हमें इसी सोच को ध्यान में रखकर भविष्य की योजनाओं को मूर्त रूप देना होगा। तिवारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद बोर्ड के अधिकारियों के साथ पहली बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

आयुक्त हाऊसिंग बोर्ड भरत यादव ने बोर्ड की गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षो में मंडल के कार्यो में गुणात्मक सुधार आया है, जिससे मंडल ने वित्तीय रूप से इस अवधि में काफी लाभ अर्जित किया है।

अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जब व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद मैं आप लोगों के सहयोग से हाउसिंग बोर्ड को ऊँचाईयों तक ले जाने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य की गुणवत्ता के साथ लोगों के मन में हाऊसिंग बोर्ड के काम के प्रति निगेटिव धारणा को दूर भी करना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप बोर्ड सभी वर्गों के लिए सुव्यवस्थित एवं आवश्यकता के अनुरूप आवासीय कॉलोनी का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की सभी परियोजनाओं को इस दृष्टि से विकसित किया जाए, जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हो।

बुकिंग के बाद ही हो रहा निर्माण
आयुक्त भरत यादव ने बताया कि विगत वर्षो में बोर्ड ने अपनी कार्य पद्धति में काफी बदलाव किया है। पहले आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर लिया जाता था और उसके बाद उसकी बिक्री शुरू होती थी। इससे कई आवास बिना बिके रह जाते थे। अब बुकिंग के अनुसार ही कॉलोनियों का निर्माण कार्य किया जाता है। जितनी बुकिंग उतने ही आवासों का निर्माण किया जाता है। इससे अबिक्रित आवासों की संख्या न्यून हो गयी है। उन्होंने कहा कि मंडल को जनवरी 2011 से अधो-संरचना विकास कार्य के लिए भी अधिकृत किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।