मकरंद देऊस्‍कर इंदौर और हरिनारायण चारी मिश्र भोपाल के पुलिस आयुक्‍त बने

भोपाल ।  राज्‍य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार मकरंद देऊस्‍कर को इंदौर और हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल का पुलिस आयुक्‍त बनाया गया है। इससे पहले मकरंद देऊस्‍कर भोपाल और हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर पुलिस आयुक्‍त का पदभार संभाल रहे थे। योगेश मुदगल को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्‍यालय बनाया गया है। जी अखेतो सेमा को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया है। अनिल कुमार को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस महानिदेशक एसआइएसएफ भोपाल और विवेक शर्मा को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस महानिदेशक योजना पुलिस मुख्‍यालय भोपाल बनाया गया है। विवेक शर्मा को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस महानिदेशक योजना मुख्‍यालय और दीपिका सूरी को अत‍िर‍िक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्‍यालय बनाया गया है। प्रमोद वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन और अभय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहाती जोन बनाया गया है। अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक गुप्‍त वार्ता और इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन बनाया गया है। सुशांत कुमार सक्‍सेना को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन बनाया गया है।