केक्स एंड क्राफ्ट के मालिक मनीष लुल्ला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..

इंदौर शहर के ख्यात बेकरी कारोबारी मनीष लुल्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष के बड़े भाई धीरज डेली कॉलेज की गवर्निंग बाडी में ओल्ड डेलियंस कैटेगिरी के मेंबर है, जिस रूम में मनीष ने फांसी लगाई उसको पुलिस ने सील कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। 

पुलिस के अनुसार मनीष पिता रमेश लुल्ला एबी रोड़ स्थित वाइब्रेंट टावर की चौथी मंजिल पर रहते थे। उनके शहर में केक्स एंड क्राफ्ट के नाम से कईं आउटलेट्स हैं। वह यशवंत क्बल के भी सदस्य रहे हैं। पलासिया पुलिस को सूचना मिली कि मनीष ने फांसी लगा ली है। परिजन उन्हें एबी रोड़ स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान नहीं लिए है, इसलिए आत्महत्या की ठोस वजह अभी पता नहीं लग पाई है।

Exit mobile version