भोपाल
भोपाल-बिलासपुर के बीच चलने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सपे्रस इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टेÑन से कल से 7 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं,वापसी में भी यह टेÑन 1 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक निरस्त रहेगी। अपडाउन की आठ और टेÑनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। रेलवे से सूचना जारी कर बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के बिलासपुर मंडल के रूपोंद-झलवारा रेल खंड में तीसरी लाइन का विस्तार किया जा रहा है इसके चलते 1 फरवरी से चार फरवरी तक प्री-नान इंटरलॉकिंग और 5 से 8 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का मेंटीनेंस वर्क किया जाना है। इसके चलते इस रूट से गुजरने वाली ज्यादातर टेÑनों को निरस्त किया गया है।
निरस्त की गई टेÑनों में गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफॉस्ट एक्सपे्रस बुधवार को और 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ठीक इसी प्रकार 22909 बलसाड़-पुरी गुरूवार को और 22910 पुरी-बलसाड़ रविवार को,20471 बीकानेर-पुरी रविवार को और 20471 पुरी-बीकानेर बुधवार को स्थगित रहेगी।
इसके अलावा 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सपे्रस शनिवार तथा 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त रहेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्री टेÑन स्टेटस चेक करके ही रेलवे स्टेशन जाएं।