ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले से वाहनों की बंपर बिक्री जारी है। सोमवार को 2.85 करोड़ रुपये की मर्सडीज कार बिकी है। इस गाड़ी पर रोड टैक्स में 22 लाख रुपये की छूट मिली है। 22 लाख रुपये विभाग को टैक्स के रूप में मिले हैं। इसके अलावा 1.73 करोड़ की रेंजरोवर गाड़ी का भी सत्यापन हुआ है। मेले से महंगी गाड़ियों की बिक्री काफी हो रही है। इसके अलावा मेले से 187 कारें, 275 दो पहिया और 3 माल वाहन बिके। मेले से वाहन बिक्री का आंकड़ा 170 करोड़ के करीब पहुंच गया है। मेले से हो रही वाहन बिक्री की वजह से डीलरों के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि हर डीलर के यहां से लोग वाहन खरीद रहे हैं। इसके अलावा लोगों को रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट मिल रही है, जिससे वाहन खरीदने वाले भी खुश हैं। छूट के कारण मेले में दुपहिया की तुलना में चार पहिया ज्यादा बिकरहे हैं। चार पहिया खरीदने पर मेले से बड़ी बचत हो रही है।
आज दो हजार के पार पहुंच जाएंगी कार
मेले में कार की बंपर बिक्री हो रही है। मंगलवार को कारों की बिक्री दो हजार के पार पहुंच सकती है। क्योंकि हर दिन 200 के करीब गाड़ियां बिक रही हैं। अांकड़ा दो हजार के पार पहुंचने की संभावना है। नौ दिनों में 1826 कारें बिक चुकी हैं।
तारीख चार पहिया दुपहिया
8 324 —
9 259 68
10 140 181
11 171 214
12 168 209
13 183 188
14 182 137
15 205 231
16 194 275
योग 1826 1503