माइनिंग विभाग ने राजघाट में अवैध रेत खनन करते हुए जप्त किया दो टेक्टर-ट्राली

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में सतत अभियान चलाकर अवैध रेत एवं मुरम खनन, परिवहन, संग्रहण के विरुद्ध माइनिंग विभाग के पदाधिकारी, राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सतत कार्यवाही कर रहे हैं। शनिवार को दोपहर में माइनिंग निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने राजघाट क्षेत्र में दबिध देकर मौके पर अवैध रेत खनन परिवहन में संलग्न 2 ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर कलेक्टरेट परिसर में खड़ा करवाया है।

Exit mobile version