मंत्री गोपाल भार्गव ने कोरोना संक्रमितों का निशुल्क इलाज कराने का किया ऐलान

भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कोरोना की तीसरी लहर के बीच रहली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का निशुल्क इलाज कराने का ऐलान किया है। यह मेरा संकल्प है कि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के लिए दवाई के लिए अपनी जमीन, जेवर न बेचना पड़े। उन्होंने कहा है कि गढ़ाकोटा में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर तैयार होगा जो कि गढ़ाकोटा के साथ-साथ संपूर्ण जिले का अत्याधुनिक अस्पताल होगा। उन्होंने कहा कि जन्मभूमि, कर्मभूमि में कोई भी शत्रु नहीं होता, सभी अपने होते हैं।

गढ़ाकोटा में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए निर्णय लिया है कि यदि रहली विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसका संपूर्ण इलाज निशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आॅक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। साथ ही आॅक्सीजन कंसंट्रेटर फेविफ्लू गोलियां सहित अन्य आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। मंत्री भार्गव ने कहा कि पढ़ाई- लिखाई के लिए रहली विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली गई हैं।

अब दवा की बारी है जिसके लिए रहली विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन मशीन एवं डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी और आने वाले समय में यहां निशुल्क नेत्र शिविर भी लगाई जाएंगे। भार्गव ने कहा कि शीघ्र ही निजी स्कूलों की तर्ज पर रहली एवं गढ़ाकोटा में भी सीएम राइज स्कूल आरंभ होगी। स्कूलों के प्रारंभ होने से हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को दमोह, रहली एवं सागर नहीं जाना पड़ेगा और मोटी मोटी फीस भी नहीं अदा नही करना पड़ेगी ।