सज्‍जन सिंह के बयान पर तिलमिलाए मंत्री महेंद्र सिसोदिया बोले – शूरवीर हैं सिंधिया

गुना ।  प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने बुधवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के सिंधिया के बारे दिए वक्तव्य का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, उनमें सबसे घटिया वक्‍तव्‍य देने वाला कोई व्यक्ति है, तो वह कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा हैं, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए दोगलेपन का बयान दिया।

पंचायत मंत्री सिसोदिया द्वारा जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश के सभी नेताओं में निम्नस्तरीय सोच और जुबान वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बारे में जो वक्तव्य दिया है, वो उनकी हताशा और निराशा को दिखाता है। पंचायत मंत्री ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला आदमी दोगला होता है या शूरवीर। जबकि आपने और आपके नेता कमल नाथ व दिग्विजय सिंह ने जिस तरह डेढ़ साल की कांग्रेस की सरकार में जनता को ठगा, लूटा और भ्रष्टाचार किया, उसके खिलाफ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आवाज उठाई, तो उस आवाज को कुचला गया। इस पर सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा और आपकी सरकार को पटकनी देकर भाजपा का परचम लहराया। पंचायत मंत्री ने पूर्व मंत्री वर्मा को आगाह किया कि सिंधिया परिवार की बड़ी परंपरा रही है, जो देश का प्रतिष्ठित परिवार है, उनके बारे में इस तरह की नीच बातें कहकर अपनी नीचता को प्रदर्शित कर रहे हैं