
भोपाल
जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आगामी संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 16 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि संत रविदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान की उपस्थिति भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर श्री संत रविदास सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार, आर.डी. दिलारे और खिलन सिंह अहिरवार, सचिन वर्मा, भीखम सिंह बघेल, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, किशन बंजारे, पवन श्रीवास्तव, राजेश मणि, सनी अहिरवार तथा सियाराम उमरे उपस्थित थे।