
भोपाल
संस्कृति, पर्यटन और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर गुरुवार, 3 मार्च को रविन्द्र भवन में 'जश्न ए उर्दू समारोह' का शुभारंभ करेंगी। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर 3 से 5 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह का समापन 5 मार्च को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।
उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कला और साहित्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसमें बैतबाज़ी, सेमिनार, सूबाई मुशायरा, कव्वाली, चिलमन मुशायरा, ओपन माइक और अखिल भारतीय मुशायरा शामिल हैं। सभी कला-प्रेमियों और रसिकजनों का कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। उर्दू अकादमी का प्रयास है कि इस प्रकार के समारोह आयोजित कर भाषा, साहित्य और संस्कृति का संवर्धन, संरक्षण और विकास किया जाए।