स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार ने की शैक्षणिक मेले की शुरूआत

भोपाल
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसीनगर में शैक्षणिक मेले का शुभारंभ किया। मंत्री परमार ने मेले की प्रशंसा की और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को ध्यान से देखा। मंत्री परमार ने विद्यार्थियों को अच्छे रिजल्ट्स लाने के लिए जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की बात कही। मंत्री परमार ने स्कूल को मध्यप्रदेश में अव्वल आकर नाम रोशन करने के लिए भी शुभकामनाएँ दीं।

दिये प्रमाण-पत्र
मंत्री परमार ने 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के प्रदेशव्यापी टीकाकरण में प्रथम डोज लगवाने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिये। मंत्री परमार ने वैक्सीनेशन के लिए विद्यालय की टीम के सदस्यों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

मॉडल देख बच्चे हुए रोमांचित
मेले में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विज्ञान, गणित, आर्ट्स एण्ड क्रॉफ्ट और वाणिज्य से संबंधित सभी प्रकार के 150 मॉडल रखे गये हैं। मेले में विज्ञान नाटिका एवं "जादू नहीं विज्ञान" का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में मॉडल के तौर पर आये हुए कोरोना वायरस, मास्क, मोटू-पतलू के कार्टूनों ने विद्यार्थियों के मन को मोह लिया।

दोपहर 2 बजे तक कर सकते हैं अवलोकन
विद्यालय की प्राचार्य वंदना शुक्ला ने मंत्री परमार का आभार माना। विज्ञान मेला 6 जनवरी को 2 बजे तक सभी के अवलोकन के लिये रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना मौजूद थे।