मंत्री सारंग वर्चुअली मनायेंगे अपना जन्म-दिन

भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ओमीक्रान और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आगामी 29 दिसंबर को अपना जन्म-दिन वर्चुअली मनाने का फैसला किया है।

मंत्री सारंग ने कहा कि जिस तरीके से देश में ओमीक्रान के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए विशेषज्ञ देश में तीसरी लहर आने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में हम सब का यह कर्त्तव्य है कि हम कोरोना प्रोटकॉल का पूरी तरह से पालन करें और किसी भी तरह की भीड़ एकत्रित न होने दें।

श्री सारंग ने अपने समर्थकों, शुभचिंतकों और मित्रों से आग्रह किया है कि वे इस बार उनके निवास पर जन्म-दिन की शुभकामनाएँ देने न आयें बल्कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों, मोबाईल नम्बर 7772877729 पर वॉट्सएप के माध्यम से अपनी शुभकामनायें प्रेषित करें। वे हर शुभचिंतक और मित्र की शुभकामनाओं का उत्तर भी देंगे।

Exit mobile version