भोपाल
जैसे जैसे यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वहां फंसे भारतीय छात्रों के परिवार के लोगों की चंताएं बढ़ती जा रही है। इंटरनेट और टेलीफोनिक सेवाएं बंद होने से वहां के हालातों का मौजूदा हाल पता न चलने से परिजन खासे परेशान हैं। इसी कड़ी में यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सरकार से मांग की है कि, छात्रों के लिए फ्री में एयर टिकट की व्यवस्था कर उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, वो यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए फ्री एयर टिकट की व्यवस्था करें और जल्द से जल्द भारत वापसी की व्यवस्था करें। सांसद तन्खा की मांग पर मंत्री सिंधिया ने भी जवाब दे दिया है। उन्होंने भी तन्खा के ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए लिखा है कि, 'वे इस मामले को जरूर देखेंगे।'
सांसद तन्खा की मांग और केंद्रीय मंत्री का जवाब
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मांग करते हुए लिखा कि, एयरलाइंस के टिकट बहुत महंगे हैं। इसलिए सरकार स्टूडेंट्स को सब्सिडी दे या एक बार फ्री यात्रा की परमिशन दें। एक सांसद और वकील के रूप में मैं और अन्य विशेष मामलों में कमी के लिए सरकार की मदद कर सकते हैं। तन्खा के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अंग्रेजी में जवाब देते हुए लिखा, Sure, will look into it। जिसका अनुवाद है कि, 'वे इस मामले को जरूर देखेंगे।'
अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पिछले दिनों भारत ने अपने देश के नागरिकों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। हालांकि, बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र भी आने को इच्छुक हैं। लेकिन उनका उनका कहना है कि, वो देश तो लौटना चाहते हैं पर सरकार की तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। युद्ध की आशंकाओं के बीच फ्लाइट का किराया भी तीन गुना से ज्यादा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक जो किराया 70 हजार था वो अचानक 2 लाख के करीब वसूला जा रहा है।