भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल 24 फरवरी को जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में कृषक प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण एवं पशुपालक संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में विधायक द्वय अजय विश्नोई, सुशील कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी जे.एन. कंसोटिया, विभागीय संचालक डॉ. आर.के. मेहिया और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र के आरंभ होने से किसानों को नई तकनीकी का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही कृषि की लागत कम करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। पशुपालक संगोष्ठी में एकीकृत कृषि प्रणाली और पशुपालन से कृषकों की आय में कैसे दोगुनी वृद्धि की जा सकती है, की जानकारी दी जाएगी।