राजधानी में 100 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमण के मरीज

भोपाल

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कुल 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इनमें से इंदौर में 3 और भोपाल में 2 मरीजों ने दम तोड़ा। भोपाल में 1112 नए केस सामने आए हैं। मरीजों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। इंदौर में 1438, जबलपुर में 390, ग्वालियर में 164 संक्रमित मिले।

इंदौर में एक ही दिन में 1378 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 10 हजार से ज्यादा बनी हुई है, लेकिन सभी होम आइसोलेशन में हैं। कोविड अस्पतालों की बात करें तो अभी 222 मरीज भर्ती हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। मंगलवार तक सिर्फ 5 मरीज ही यहां भर्ती थे। राधास्वामी कोविड केयर सेंटर सहित जिले में सात कोविड केयर सेंटर हैं। सरकारी और निजी कोविड अस्पतालों की संख्या 36 है। इनमें 102 मरीज आइसोलेशन वार्ड, 41 ऑक्सीजन बेड और 77 ICU या HDU बेड पर हैं। इसके अलावा 7 निजी अस्पतालों में सिर्फ 1-1 मरीज ही भर्ती हैं। अन्य कई अस्पतालों में दो-दो, तीन-तीन मरीज ही भर्ती हैं।

ग्वालियर में 401 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मंगलवार को बचे हुए एक्टिव केस 1305 थे। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक जिले में संक्रमण की चपेट में आने से 8 की मौत हो चुकी है। जबलपुर में 968 लोग स्वस्थ होकर घर गए। एक्टिव केस 3699 हो गए हैं।

Exit mobile version