इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को यूथ महा पंचायत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जहांगीराबाद भोपाल में आयोजित की जा रही है। इस महापंचायत में इंदौर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थाओं आदि के 710 युवा शामिल होंगे। सभी युवा बसों से भोपाल के लिए रवाना हुए है। राऊ में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इंदौर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम एबी रोड़ राऊ स्थित रामचंद्र परिसर में 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। यूथ महा पंचायत में इंदौर जिले की नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिल पंचायत वंदना शर्मा तथा इंदौर संभाग की अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. किरण सलूजा ने बताया कि इस यूथ महा पंचायत में इंदौर जिले के 9 शासकीय महाविद्यालयों के 380 छात्र-छात्राएं तथा 5 प्राइवेट महाविद्यालयों के 90 हितग्राही छात्र-छात्राएं यूथ महा पंचायत में इंदौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग सामाजिक न्याय विभाग से 240 हितग्राही भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में भाग ले रहे है। इन सभी हितग्राहियों को भोपाल भेजने तथा भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। सभी बसों में दो नोडल अधिकारी हितग्राही छात्र-छात्राओं के साथ इस यूथ महा पंचायत में भाग लेंगे। यूथ पंचायत का जिला स्तरीय कार्यक्रम रामचंद्र परिसर एबी रोड राऊ पर आयोजित होगा। इसमें सैकड़ों युवा शामिल होंगे। भोपाल से मुख्यमंत्री का संवाद भी सुनाया जाएगा।