भोज और एक्सीलेंस कॉलेज के बीच एमओयू

भोपाल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय और एक्सीलेंस कालेज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत भोज विवि को एक्सीलेंस रिसर्च, फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों में सहयोग करेगा। एमओयू में भोज विवि के कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर ने कुलसचिव डॉ. एलएस सोलंकी की उपस्थिति में एक्सीलेंस के डायरेक्टर डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल के साथ हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर ने कहा कि एक्सीलेंस कालेज को अपने विविध वैशिष्टय के कारण प्रदेश का एकमात्र संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि भोज विवि के विद्यार्थियों को एक्सीलेंस कालेज के साथ सहभागिता से शिक्षा जगत को निश्चित ही लाभ होगा।

इस अवसर पर एक्सीलेंस कालेज से प्रो. महिपाल सिंह यादव, प्रो. मुकेश जैन और प्रो. मनीष शर्मा, भोज विवि से डॉ. साधना सिंह बिसेन और डॉ. चंदन महेश्कर उपस्थिति रहे।  निदेशक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भोज विश्वविद्यालय में उच्च स्तर की मुक्त दूरस्थ शिक्षा सहभागिता से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा।

Exit mobile version