भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने अब नए नियम में प्रावधान किया है कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में यदि किसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है तो वह इसे दूसरे कॉलेज की सहायता से शुरू कर सकता है। किसी अन्य कॉलेज की मदद के लिए संबंधित कॉलेज के साथ एमओयू करना होगा। कई कॉलेजों ने इसकी शुुरुआत भी की है।
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान ने विभिन्न संस्थानो से 12 एमओयू किए हैं। छात्रों को रोजगार दिए जाने और खुद का काम शुरू करने के लिए कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके लिए 24 पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किए हैं जिसमें से कम से कम दो को संचालित किया जाना अनिवार्य रखा गया है।