इंदौर
नगर निगम द्वारा शहर में भू जल संरक्षण अभियान तहत घरों व प्रतिष्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनिवार्यता करने के पश्चात पिछले दो दिन में निगम के पास 103 आवेदन पहुंचे। निगम द्वारा बनाए गए काल सेंटर पर पिछले तीन दिन में 22 लोगों के फोन पहुंचे, वहीं इंदौर 311 एप पर 123 लोगों ने इस बारे में जानकारी दी।
भूजल संरक्षण अभियान के तहत शहर में किए जा रहे कार्यों के संबंध में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सिटी बस आफिस में बैठक ली। बैठक में बताया गया कि जितने भी स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, उनकी जियो टेगिंग करना अनिवार्य होगा। आयुक्त ने विगत दो दिन में पहुंचे 103 आवेदनों के पश्चात तय समय में इनका कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने शहर में मौजूद कुएं-बावड़ी, तालाबों की सफाई करने व उनके अंदर जमी गाद को निकालने के निर्देश दिए। जिन लोगों द्वारा अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, उन्हें जोन स्तर पर सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उनके घरों पर ‘मेरे घर भी है वाटर हार्वेस्टिंग’ का स्टीकर लगाया जाएगा। बुधवार को भूजल संरक्षण अभियान के तहत वार्ड नंबर 29 के उद्यानों में नागरिको के साथ ही बैठक ली गई। इसमें पूर्व पार्षद पूजा पाटीदार ने नागरिकों को वर्ष जल संग्रहण किस तरह किया जाना हैं इसकी जानकारी दी। इस वार्ड में ‘मेरा पानी- मेरा गार्डन’ अभियान शुरू किया गया। निगम ने शहर के अलग -अलग हिस्सों में जनप्रतिनिधियों एनजीओ और रहवासी संघ के माध्यम से भूजल संरक्षण के लिए अभियान शुरू कर दिया है। लोगों को 60 दिन के अंदर अपने अपने घरों को बोरिंग में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पश्चात निगम द्वारा सख्ती की जाएगी और वाटर रिचार्जिंग न करवाने वालों पर जुर्माना भी किया जाएगा।