नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को

छतरपुर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 13 अगस्त 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।  नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय छतरपुर लवकुशनगर राजनगर बड़ा मलहरा में किया गया है एवं 4598 प्रीलिटिगेशन प्रकरण एवं 2860 सिविल आपराधिक पारिवारिक एन आई एक्ट मोटर व्हीकल एक्ट आदि के प्रकरण निराकृत हेतु रखी जा रहे हैं अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ह्रदेश श्रीवास्तव  द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं आजादी के अम्रत महोत्सव को लेकर  हर घर तिरंगा  के प्रचार प्रसार प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश ओ पी रघुवंशी ,विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह ,विशेष न्यायाधीश राजेश कुमार देवलिया अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे अनिल कुमार पाठक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ रविकांत सोलंकी, राजू सिंह डावर रजिस्ट्रार, दीपक चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,महेंद्र सिंह रावत , अनुराग सिंह सुमन न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर के समस्त स्टाफ  भी उपस्थित रहा, प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नागरिकों से विद्युत विभाग एवं नगरी प्रशासन द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रदान की गई छूट पर आधिकारिक लाभ उठाने की अपील की है।

Exit mobile version