आज नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी रद्द,10 से ज्यादा ट्रेन के रूट बदले

भोपाल
भोपाल से होकर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए आज परेशानी हो सकती है। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रैक पर रेल ट्रैफिक पूरी तरह बंद हो गया। इस कारण आज नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन दोनों तरफ से रद्द कर दी गई है।

इस ट्रैक से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है। कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी। इसके साथ ही 10 से ज्यादा ट्रेन के रूट बदले गए हैं।

ये ट्रेन रद्द

इनका रूट बदला