भोपाल
किसी जमाने में न्यू मार्केट और उसके आसपास के एरिया को नो व्हीकल पार्किंग जोन बनाने का नगर निगम का सपना एक बार फिर टूट गया है। शहर के इस हॉट एरिया से गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिये निगम ने प्रीमियम पार्किंग लागू की थी लेकिन अब इससे यहां पर गाड़ियों के जाम की स्थिति शाम के समय बनने लगी है।
न्यूमार्केट में प्रीमियम पार्किंग व्यवस्था गड़बड़ाने के कारण शाम के समय रोज जाम लग रहा है। इससे रोशनपुरा चौराहे से अपेक्स बैंक की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की भीड़ लग जाती है। इस दिक्कत से निपटने के लिये अब निगम एक बार फिर अपनी प्रीमियम पार्किंग की पॉलिसी को बदलने जा रहा है। इस पॉलिसी के कारण ही न्यूमार्केट में बनी मल्टी लेवल पार्किंग अक्सर खाली रहती है।
निगम ने योजना बनाई थी कि न्यू मार्केट में टॉप एन टाउन वाली लाइन यानी प्रसाद क्लीनिक से मृगनयनी शोरूम तक 300 मीटर की पट्टी में एक घंटे तक कार पार्किंग को महंगा करने से यहां पर जाम नहीं लगेगा लेकिन यह उल्टा हो गया है। अब शाम ढलते ही वहां पर गाड़ियों से जाम लग जाता है। सड़क पर पार्किंग की प्रवृत्ति को रोकने और मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए यह तरकीब लगाई गई थी। न्यू मार्केट की इस मेन रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होने के बावजूद एक ही समय में 30 से 40 कारें पार्क होती हैं। निगम अब प्रीमियम पार्किं ग को नये साल में बंद करने की योजना बना रहा है।
न्यू मार्केट की प्रीमियम पार्किंग में आने वाली अधिकांश गाड़ियां रसूखदारों की होती हैं जिनसे न तो सही तरीके से वसूली होती है और न ही उनको समय पूरा होने के बाद हटाया जाता है। हकीकत तो यह है कि निगम ने 30 से 50 रुपए के फेर में इस एरिया का ट्रैफिक सिस्टम ही गड़बड़ा दिया है। अभी एक घंटे के वह प्रीमियम पार्किंग में 30 रुपए और दो घंटे के 50 रूपये चार्ज करता है, जबकि सामान्य पार्किंग में दो घंटे तक कार पार्क करने के 10 रुपए देना होते हैं।