मध्यप्रदेश के सिवनी से NIA ने अब्दुल अज़ीज़ और शोएब को पकड़ा, टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला

सिवनी: मध्य प्रदेश में NIA टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. NIA ने सिवनी से दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनके नाम अब्दुल अजीज और शोएब खान बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला आतंकवाद को पैसे पहुँचाने से जुड़ा है. साथ ही युवकों पर आरोप है कि दोनों ने लोगों को लोकतंत्र के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भड़काया.
NIA के अनुसार, 3 लोगों के घरों पर रेड मारी गई, जहाँ से दो लोगों को हिरासत में लिया गया. आरोपी अब्दुल अजीज की उम्र 40 साल बताई जा रही है. वहीं, शोएब खान 26 साल का है. दोनों मध्य प्रदेश के सिवनी के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि गत वर्ष कर्नाटक के शिवमोगा में 3 ISIS आतंकियों का नाम सामने आया था. तीनों आतंकियों पर बम विस्फोट करने और राष्ट्रीय ध्वज जलाने का इल्जाम था. इसी मामले में अब्दुल अजीज और शोएब खान को अरेस्ट किया गया है.
इस मामले में सिवनी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि NIA की टीम यहाँ आई थी. टीम ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनके घरों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड डिस्क और कई आपत्तिजनक साहित्य मिले हैं. NIA के अधिकारियों ने यह छापेमारी अचानक की, जिससे इलाके में सनसनी मच गई.