निशातपुरा रेलवे स्टेशन अब स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम से जाना जाएगा

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता, भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम पर होगा।
दरअसल आज मप्र विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत हुआ। अशासकीय संकल्प आज होशंगाबाद से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रस्तुत किया। अशासकीय संकल्प सर्वसहमति से पास हो गया है। भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम पर किये जाने के लिए विधानसभा से पास संकल्प को भारत सरकार के पास भेजा जाएगा। स्व कैलाश नारायण सारंग जनसंघ के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया। वे 1990 से 1996 तक राज्यसभा सांसद रहे। इसके साथ वे कायस्थ महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग उनके बेटे हैं।