अब एमपी आनलाइन केंद्रों में भी नि:शुल्क अपडेट की जाएगी ई-केवाइसी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राहियों की केवाइसी अपडेट करने केंद्र संचालकों को निर्देश

भोपाल । मुख्यमंत्री बहना योजना के तहत अब एमपी आनलाइन केंद्रों में महिला हितग्राहियों की ई-केवाइसी नि:शुल्क अपडेट की जाएगी। हितग्राहियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिविरों में उपस्थित सभी लाड़ली बहनों को ई-केवाइसी के कार्यो में सहयोग प्रदान करें तथा उनसे अच्छा आदर्श व्यवहार करते हुए उनका कार्य उत्साह के साथ करें।  शहरी क्षेत्र के सभी एमपी आन लाइन केंद्रों पर भी नि:शुल्क रूप से ई-केवाइसी अपडेट की जाए।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराने महिलाओं की लंबी कतारें आधार पंजीयन केंद्रों और बैंकों पर देखी जा रही हैं। योजना को लेकर मुस्लिम समाज की बहनों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि सरकार ने पांच मार्च को महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की। योजना के लिए आवेदन 25 मार्च से शुरू हो सकेंगे। इससे पहले महिलाओं को अपने दस्तावेजों को अद्यतन कराना है। इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधरवाने, नाम समग्र आईडी और बैंक खाते के अनुसार करवाने लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाएं सुबह से ही आधार पंजीयन केंद्रों पर जुट रही हैं। ऐसा ही स्थिति बैंकों में भी कमोवेश ऐसा ही नजारा बैंकों में भी दिखाई पड़ रहा है। सभी बैंकों में भी सुबह से ही केवायसी कराने वाली महिलाओं का हुजूम उमड़ रहा है। कियोस्क और आनलाइन सेंटरों पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं।