इंदौर
अब इंदौर एयरपोर्ट पर भी शराब दुकान खोली जाएगी। इसके लिए आबकारी विभाग ठेका देने की तैयारी कर रहा है। नई आबकारी नीति के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर भी शराब दुकान शुरू करने का फैसला लिया गया है। यहां विदेशों में बनी उच्च गुणवत्ता की शराब मिलेगी। साथ ही जिले में 12 शराब दुकानें ऐसी हैं जिनका कार्यक्षेत्र छोटा होने से उनका क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही इंदौर में पहले से चल रही विदेशी आयातित बीआइओ (बाटल इन ओरिजिन) शराब की दो दुकानों को भी खत्म किया जा रहा है।
इन दो बीआइओ शराब दुकानों का अन्य दुकानों में विलय किया जाएगा। इस तरह जिले की 175 दुकानों के बजाय इस साल 173 दुकानों के ही ठेके होंगे। दरअसल, देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों के अलावा बीआइओ शराब दुकानें खोलने का नियम आबकारी विभाग ने दो साल पहले ही शुरू किया था। पर इंदौर सहित अन्य शहरों में यह दुकानें चली ही नहीं, क्योंकि अन्य शराब दुकानों पर भी बीआइओ शराब मिलती है। दो समूहों के जिन ठेकेदारों को यह दुकानें आवंटित की गई थी वे बिना दुकान खोले ही आबकारी विभाग को एक-एक करोड़ रुपये लाइसेंस फीस जमा कर रहे थे।
इस कारण बीआइओ शराब दुकान के लिए अलग से लाइसेंस फीस भरना ठेकेदारों के लिए घाटे का ही सौदा रहा। इसी कारण अब शासन ने नए वित्तीय वर्ष से यह नियम भी कर दिया है कि देशी और विदेशी शराब दुकानों के ठेके अलग-अलग न होकर एक ही रहेंगे। देशी शराब दुकान पर अंग्रेजी (विदेशी) और अंग्रेजी शराब दुकान पर देशी शराब भी बेची जा सकेगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इंदौर जिले में शराब दुकानों के ठेके के लिए आरक्षित मूल्य 1349 करोड़ रुपये रखा गया है।