इंदौर शराब घोटाला में अनियमितता पर अफसर को किया सस्पेंड…

भोपाल

इंदौर के करोड़ों के बहुचर्चित शराब घोटाले पर जारी कार्रवाई के बीच असिस्टेंट कमिश्नर राजनारायण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदेश टुडे के लगातार खुलासे के बाद  विभाग ने उन पर यह कार्यवाही की है। घोटाले में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाये जाने पर यह एक्शन लिया गया है। यह घोटाला एफडीआर की कूटरचना और लाइस्ंोस ड्यूटी जमा नहीं कर दिया गया है। इंदौर के  एमआईजी क्षेत्र की शराब दुकान का ठेका लेने वाले ठेकेदारों से सांठगांठ कर शासन को करोड़ों रुपए का क्षति पहुंचाने के मामले में सोनी को पिछले दिनों  मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में जो जवाब दिया गया, उसमें उन पर जो आरोप लगे थे, उसका वे संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं दे सके।   इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके साथ ही उनकी विभागीय जांच भी अब शुरू हो गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 के लिए इंदौर के एमआईजी क्षेत्र के लिए शराब दुकान का ठेका दिया गया था। यह ठेका मोहन कुमार और अनिल सिंहा ने लिया था। इसमें दोनों ठेकेदारों को 70 लाख रुपए की एफडीआर लाइसेंस फीस के अंतर की राशि के रूप में विभाग को देना थी। इन्होंने सोनी से सांठगांठ कर एफडीआर की कूटरचना कर ली और उसे विभाग को सौंप दी।