लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज से लिया आशीर्वाद

दमोह
प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र कुंडलपुर में चल रहे पंचकल्याणक महा महोत्सव के चौथे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय उद्योग वाणिज्य व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल सहित केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कुंडलपुर पहुंचकर भगवान आदिनाथ बड़े बाबा के दर्शन किये। वही आचार्य विद्यासागर जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आचार्यश्री से मिलने के उपरांत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य है कि हम सबके प्रेरणा स्रोत आचार्य विद्यासागर जी महाराज से आज रूबरू होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरी मां जैन धर्म में पैदा हुई थी तब से परिवार में हम सबको शिक्षा मिली है और उन्होंने हमें शिक्षा दी है। महावीरजी जाने का अनेक बार सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन आज पहली बार कुंडलपुर आकर मैं धन्य हो गया हूं। आज आचार्य विद्यासागरजी महाराज से मिलने पर उन्होंने जिस प्रकार से कहा कि किस प्रकार से देश को आगे बढ़ाना है, देश को विश्व शक्ति बनाना है तथा हाथ करधा के लिए किस प्रकार से सशक्त बनाना है। यह आशीर्वाद दिया है और मैं धन्य हुआ कि उनके द्वारा जो प्रेरणा दी गई है। उस पर काम करने के लिए मैं हमेशा ही तत्पर रहूंगा और उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से देश की समाज की उन्नति और प्रगति के लिए हमेशा ही कार्य करता रहूंगा।