भोपाल
पंचायत निर्वाचन 2021-22 में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर को एक लाख 63 हजार 927 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 81 हजार 996 पुरूष और 81 हजार 931 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। प्रथम और द्वितीय चरण के लिए अंतिम तिथि तक कुल 2 लाख 15 हजार 35 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 1 लाख 8 हजार 780 पुरुष और 1 लाख 6 हजार 253 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद ने बताया है 20 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य के लिये 2609, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 10 हजार 408, सरपंच पद के लिये 35 हजार 80 और पंच पद के लिये 1 लाख 17 हजार 830 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।
अभी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 3541, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 14 हजार 814, सरपंच पद के लिये 60 हजार 415 और पंच पद के लिये 1 लाख 36 हजार 265 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है। कुल 3658 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर को होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी और द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।