ऑनलाइन : बिजली बिल में मिलेगी 20 रुपए की राहत

भोपाल
राजधानी के साढे पांच लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब कागजी बिल नहीं मिलेंगे। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिल की सॉफ्ट कॉपी भेजी जाएगी। बिल सोशल मीडिया पर देखे जा सकेंगे। ये व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। आनलाइन भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल का पेमेंट करने पर 20 रुपए की छूट भी मिलेगी। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बिजली वितरण कंपनियों की समीक्षा बैठक में बताया कि उपभोक्ताओं को एसएमएस, वॉट्सएप व ई -मेल के माध्यम से बिजली बिल दिए जाएंगे। यह पीडीएफ फार्मेट में रहेंगे। इनमें बिजली खपत संबंधी सभी जानकारियां रहेगी। पायलट के तौर पर अप्रैल में यह व्यवस्था भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में शुरू की जाएगी। इससे हर महीने बिलों की स्टेशनरी पर खर्च होने वाले 37 लाख 50 हजार रुपए बचेंगे। इसके एवज में आॅनलाइन भुगतान पर उपभोक्ताओं को 20 रु छूट दी जाएगी।

तत्काल मिलेगी रिसिप्ट
पीएस ने बताया कि इस सिस्टम के तहत हैंड हेल्ड डिवाइस इस्तेमाल भी नही किया जाएगा। मीटर रीडर्स के हाथ में मोबाइल फोन रहेगा। इसके लिए कंपनी द्वारा विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जो उपभोक्ता यूपीआई के जरिए पेमेंट नहीं कर सकते, वह रीडर को नगद भुगतान भी कर सकेंगे। उन्हें तुरंत उसकी रिसिप्ट भी दे दी जाएगी। हाईटेंशन लाइनों की पेट्रोलिंग ड्रोन से… कंपनी द्वारा हाइटेंशन लाइनों की पेट्रोलिंग ड्रोन के जरिए की जा रही है। बैठक में पीएस ने लाइनों के मेंटेनेंस के ड्रोन पेट्रोलिंग प्रेजेंटेशन को देखा।