धार में साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम का किया आयोजन

धार
सायबर जागरुकता हेतु धार सायबर सेल टीम द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड,  महिला बाल विकास एवं यूएन वूमन के संयुक्त प्रयासों से चलायी जा रही परियोजना 'महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना' के अंतर्गत वसुधा विकास संस्थान के साथ मिलककर नित्यानन्द कॉलेज धार में साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा विषय पर सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में साइबर सेल से श्री सचिन मिश्रा, श्री प्रशान्त सिंह, श्री देवेन्द्र परमार एवं आरक्षक अमर सिंह, नित्यानन्द कॉलेज के प्रभारी श्री भूपेन्द्र बैरागी, 5 कॉलेज प्राध्यापक एवं 150 छात्र छात्राओ ने भागीदारी की.

Exit mobile version